What is Web Bharti? वेबभारती क्या है ?
Web Bharti एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न यात्रा स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। Web Bharti परिवार से जुड़े सभी लेखक अपने देश-विदेश की यात्रा वृतांत से सम्बंधित जुटाई गई जानकारी पाठकों तक पहुंचाने का कार्य करतें है।
Web Bharti पर देश-विदेश की पौराणिक यात्रा स्थल, आधुनिक यात्रा स्थल इत्यादि यात्रा से सम्बंधित हिंदी आसान भाषा में इंटरनेट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। जिसकी भूमिका का श्रेय वेबभारती से जुड़े सभी लेखकों को जाता है, जो अपने दिन-रात के प्रयासों से वेबभारती के लिए कार्य करते है।
मैं कौन हूँ ? : Mr. Vijay Verma
नमस्कार मित्रों, Web Bharti में आपका स्वागत है ! मैं विजय वर्मा, आपको अपना परिचय देता हूँ ! मैं झारखण्ड के एक छोटे से शहर गिरिडीह ( Giridih ) का रहने वाला हूँ। आपकी तरह ही मैं भी एक सामान्य व्यक्ति हूँ !
जिसे हमेशा से नई रणनीति को सिखने और दूसरों के साथ साझा करने का शौक है ! ताकि मेरे द्वारा वर्षों की मेहनत से जो कुछ भी मैंने सीखा है,और एकत्र किया है उसे आपके साथ Web Bharti प्लेटफार्म के माध्यम से साझा करने की कोशिश कर रहा हूँ !
ताकि आप सभी पाठकों को आसानी से सभी विषयों पर बेहतर जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सके !
मैं शिक्षा से स्नातक एवं इंजीनियरिंग किया हूँ, मैंने सबसे पहले अपनी जॉब सरकारी डिपार्टमेंट R.D.D. R.W.A. Works Division Giridih, Jharkhand में करी है। जीवन में अपना कुछ मुकाम हासिल करने के लिए वर्ष 2021 में सबसे बड़ा फैसला लिया और मैंने अपनी जॉब को हमेशा के लिए छोड़ कर फुल टाइम Businessman, SBI Life IA, Writer, Trader, Youtuber & Blogger बन गया !
अपने रुचियों के अनुकूल यात्राएं करना, ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर घूमना वहाँ की पृष्ठ्भूमि और तथ्यों को संकलन कर यात्रा संस्मरण के रूप में आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत करता हूँ !
आज मैं Web Bharti & Investing Fundas हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट के ओनर के रूप में कार्यरत हूँ। साथ ही Stock Market, Mutual Fund जैसे फाइनेंस विषयों में रूचि होने के करना हमारी कुछ पुस्तकें Amazon, Google Play Books, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त मुझे बेहद ख़ुशी मिलती है कि मैं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध करा पाया हूँ।